About Shri Sai Gyaneshwari Mahakvya By Singer Manjeet Singh Bhatia
श्री साई ज्ञानेश्वरी महाकाव्य सम्पूर्ण विश्व के आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए सद्गुरु साईनाथ के तत्वज्ञान का एक अद्भुत ग्रंथ ‘श्री साई ज्ञानेश्वरी महाकाव्य’ के आध्यत्मिक ज्ञान का मणि-कुटि्टम कला-वैभव जन-जन के ह्रदय में ज्ञान का आलोक भरने में पूर्णत: समर्थ है । इस ग्रंथ में सद्गुरु साई के साथ उनके अनन्य भक्त नाना साहेब चांदोरकर एवं कई अन्य परम भक्तों के परस्पर संवाद हैं जो जन-जन को आत्म-साक्षात्कार की दिशा में ले जाते हैं और भक्त पर भगवान के असीम अनुग्रह को व्यक्त करते हैं । जीवन के समस्त सांसारिक दुखों को दूर कर भवसागर पार कराने में यह ग्रंथ विशेष सहायक है । इस ग्रंथ में नौ अध्याय हैं जिनमें कुल सात सौ ओवियाँ हैं । हिंदी भाषान्तरण सरल, अत्यन्त रोचक एवं प्रवाहपूर्ण शैली में है । साई में श्रद्धा, आस्था एवं विश्वास रखने वालों के लिए यह ग्रंथ एक अनमोल धरोहर है ।